Thursday, September 17, 2015

जासूसी की दुनिया सिर्फ पुरुषों की मानी जाती है लेकिन इसमें बहुत सी महिलाओं ने भी अपना योगदान दिया है....दुनिया के अलग अलग हिस्‍सों में अपनी जासूसी से नाम कमाने वाली महिलाओं की सीरिज में पढि़ए फ्रांसीसी महिला जासूस इयॉन के बारे में

                    फ्रांसीसी राजा की जासूस थीं इयॉन


चार्ल्स बियोमोंट का जन्म 5 अक्टूबर 1728 को हुआ था. उन्हें केवेलियर डी,इयॉन के नाम से जाना जाता है. अपने जीवन में उन्होंने कई तरह की जिम्मेदारियां निभाईं. इन जिम्मेदारियों में फ्रेंच राजनयिक, जासूस और एक सैनिक के तौर पर भी काम किया. इयॉन काफी खूबसूरत महिला थीं और उनमें किसी की भी नकल उतारने की गजब की काबिलियत थी. इयॉन ने अपने जीवन के 49 वर्ष पुरुष वेश में बिताए. हालांकि इस बात को लेकर हमेशा संशय की स्थिति बनी रही कि वे आखिर पुरुष हैं या महिला. इयॉन खुद को महिला ही बताती थीं. उनके विषय में यह हमेशा एक विवाद का हिस्सा रहा. इससे अलग इयॉन ने जो विभिन्न जिम्मेदारियां निभाईं उसके लिए उनकी तारीफ की जाती है. इयॉन का जन्म फ्रांस के बरगंडी शहर में हुआ था. उनका परिवार में पूर्व संभ्रांत था लेकिन उनके पिता को हुए नुकसान की वजह से परिवार का आर्थिक तंगी का शिकार हो गया  था. इयॉन को बचपन में भूतों की कहानियां पढ़ने में बहुत आनंद आता था. उन्होंने अपनी आत्मकथा में इन बातों का उल्लेख भी किया. उनकी आत्मकथा का नाम है द इंटरेस्ट्‌स ऑफ केवेलियर डी, इयॉन बियोमोंट. इयॉन ने कानून की पढ़ाई की और सरकार में सचिव के पद पर कार्य करने लगीं. सन 1756 में इयॉन को वहां के फ्रांस के राजा द्वारा गठित खुफिया संस्था में शामिल किया गया. राजा ने इयॉन को महारानी एलीजाबेथ से मिलने के लिए भेजा था जिससे अपनी ताकत को बढ़ाया जा सके और देश में उपस्थित में अन्य राजाओं से मजबूत स्थिति बनाई जा सके. उस समय फ्रांस और ब्रिटेन के संबंध खराब चल रहे थे. इस वजह से महारानी से सिर्फ फ्रांसीसी महिलाएं और बच्चे ही मिल सकते थे. इयॉन को ब्रिटेन पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने फ्रांस के राजा की मदद के लिए महारानी को मना भी लिया.  इसके बाद उन्होंने रूस में भी नौकरी की. इसके बाद आगामी कई सालों तक वे फ्रांसीसी राजा की दूसरे देशों में मदद करती रहीं. इयॉन को फ्रांस की सर्वकालिक बेहतरीन महिला जासूसों में शुमार किया जाता है.